कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने विद्युत मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि ब्लॉक स्तर पर कंट्रॉल रूम स्थापित किये जाये और उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ निराकरण हो। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि कंट्रॉल रूम ब्लॉक स्तर पर 24 घंटे संचालित रहें। कलेक्टर ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत विद्युत व्यवस्था त्वरित बहाल हो, इसके लिये विद्युत विभाग के अधिकारी निर्देशों का पालन शीघ्र सुनिश्चित करें।
यह रहेंगे अधिकारियों के मोबाइल नंबर
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं की समस्याओं से निजात पाने के लिये अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किये है। जिनमें अम्बाह संभाग के लिये श्री विशाल उपाध्याय, मोबाइल नंबर 6232915306, श्री रवि प्रजापति, मोबाइल नंबर 6232915320, दिमनी के लिये श्री नीरज शाक्य, मोबाइल नंबर 6232915322, पोरसा के लिये श्री शिव चौबे, मोबाइल नंबर 6232915321, अम्बाह शहर के लिये श्री ओमप्रकाश सलामे, मोबाइल नंबर 9406913574, अम्बाह वितरण केन्द्र श्री प्रशांत महेदवार 6232915351, थरा के लिये श्री विक्रांत धुर्वे, मोबाइल नंबर 6232915336, दिमनी वितरण के लिये श्री घनश्याम पचौरी, मोबाइल नंबर 6232915354, रछेड़ वितरण के लिये श्री कृष्ण अवतार, मोबाइल नंबर 6232915358, खड़ियाहार वितरण के लिये श्री नीरज लूनिया, मोबाइल नंबर 6232915355, पोरसा वितरण के लिये श्री भरत कटिजा, मोबाइल नंबर 6232915356, रजौधा वितरण के लिये श्री आनन्दी लाल अहिरवार, मोबाइल नंबर 6232915320 रहेंगे।
इसी प्रकार सबलगढ़ संभाग के लिये श्री मोहम्मद इतेहाद आलम, मोबाइल नंबर 6232915307, उप संभाग सबलगढ़ के लिये श्री राजनारायण शर्मा, मोबाइल नंबर 6232915323, जौरा उप संभाग के लिये श्री एके सिंह, मोबाइल नंबर 6232915326, कैलारस उप संभाग के लिये श्री राकेश कुमार तवर, मोबाइल नंबर 6232915325, जौरा वितरण केन्द्र के लिये श्री मुकेश कुमार मिश्रा, मोबाइल नंबर 6232915328, अलापुर वितरण केन्द्र के लिये श्री रवि सिंह राठौर, मोबाइल नंबर 6232915330, सांकरा वितरण केन्द्र के लिये श्री मोहन लाल जैन, मोबाइल नंबर 6232915330, कैलारस वितरण केन्द्र के लिये श्री मेहरवान सिंह सूर्यवंशी, मोबाइल नंबर 6232915362, सुजरमा वितरण केन्द्र के लिये श्री दुर्गेश गौतम, मोबाइल नंबर 6232915364, पहाड़गढ़ वितरण केन्द्र के लिये श्री मोहम्मद तारिक मसूद, मोबाइल नंबर 6232915363, सबलगढ़ ग्रामीण वितरण केन्द्र के लिये श्री अरूण कुमार बिन्द, मोबाइल नंबर 6232915360, झुण्डपुरा वितरण केन्द्र के लिये श्री सुमित कुमार वर्मा, मोबाइल नंबर 6232915365, रामपुर वितरण केन्द्र के लिये श्री पियूष अतुलकर, मोबाइल नंबर 6232915361, कन्हार वितरण केन्द्र के लिये श्री तारिक मसूद, मोबाइल नंबर 6232915325, सबलगढ़ शहर के लिये श्री विजय कुमार आहूजा, मोबाइल नंबर 6232915324 और सबलगढ़ शहर के लिये श्री धर्मेन्द्र कुमार पवार के मोबाइल नंबर 6232915359 है।
मुरैना द्वितीय संभाग के लिये श्री पीएस तोमर, मोबाइल नंबर 6232915305, मुरैना ग्रामीण उप संभाग के लिये श्री बीपी गोयल, मोबाइल नंबर 6232915350, बानमौर उपसंभाग के लिये श्री अतुल रस्तोगी, मोबाइल नंबर 6232915319, बानमौर वितरण केन्द्र के लिये श्री सौरभ सिंह भदौरिया, मोबाइल नंबर 6232915346, नूरावाद वितरण केन्द्र के लिये श्री नरेन्द्र परते, मोबाइल नंबर 6232915347, सुमावली वितरण केन्द्र के लिये श्री पीसी गुप्ता, मोबाइल नंबर 6232915343, जींगनी वितरण केन्द्र के लिये श्री बलराम सिंह, मोबाइल नंबर 6232915345, हेतमपुर वितरण केन्द्र के लिये श्री रघुवीर सिंह मीणा, मोबाइल नंबर 6232915344 और बागचीनी वितरण केन्द्र के लिये श्री मुकेश सिंह, मोबाइल नंबर 6232915342 पर संपर्क विद्युत जाने पर किया जा सकता है।
0 Comments