कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिले के जनपद सीईओ, सीएमओ एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले में किसी भी हालत में बंद पड़े कुआ एवं खुले वोरबेल को कवर कर ढक्कन लगाया जाये। इस प्रकार का प्रमाण अगली टीएल बैठक में संबंधित अधिकारी लेकर आयेंगे। मुझे जिले में कहीं भी खुले वोरबेल, खुले कुंआ की जानकारी देखने को नहीं मिलना चाहिये।
0 Comments