मुरैना बारिश से गिरा दो मंजिला मकान, दो महिलाएं घायल
मुरैना जिले में बिपरजॉय का असर देखने को मिला है। जिले में बिपरजॉय के चलते दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। सिहोनिया थाना क्षेत्र के पार्थ का पुरा गांव में भयंकर आंधी और बारिश से रामअवतार तोमर का 2 मंजिला मकान गिर गया। जिसमें राजबाला तोमर और शिखा तोमर दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिन्हें मुरैना जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।
वहीं सुरजनपुर गांव में 3 मंजिला मकान गिरा, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। माता बसैया थाना क्षेत्र के तिवारी पुरा महुआ जलभराव से गांव टापू बन गया। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा हैं।
0 Comments