घर के बाहर खड़े छात्र की नशेडियों नेे चाकू गोदकर की हत्या


पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी नशा करने के बाद सड़क पर चाकू लेकर घूम रहे थे और बेवजह लोगों से विवाद कर रहे थे। उन्होंने कुुछ अन्य लोगों को भी चाकू मारकर घायल किया हैै। 

Drug addicts killed a student standing outside the house with a knife
सांकेतिक फोटो

शहर की सड़कों पर फिर नशेडि़यों का आंतक नजर आने लगा है। सोमवार रात अपने घर के बाहर खड़े 18 वर्षीय युवक की नशेडि़यों ने  हत्या कर दी। युवक कक्षा 12 वीं का छात्र था, युवक का न तो नशेडियों से विवाद हुआ, न किसी तरह की कहासूनी। बदमाशों के सिर पर खून सवार था। वे राह चलते लोगों को चाकू मारकर घायल कर रहे थे और घर के बाहर खड़े निर्दोष युवक पर भी बदमाशों ने चाकू मारे।

कैलाश मार्ग पर अंतिम चौराहा के समीप तुषार रावल रहता हैै। वह अपने घर के बाहर रात को खड़ा था। इस बीच बाखल निवासी हरिअेाम व उसके साथी नशे की हालत में गली से गुजरे। उन्होंने तुषार को खड़े देखा तो बेवजह विवाद करने लगे। इस बीच तुषार के  सिर और सीने पर चाकू मार दिए। वह जान बचाने के लिए भागने लगा, लेकिन सीने पर लगे वार उसके लिए जानलेवा साबित हुए।

परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से डाक्टर उसे बचा नहीं सकेे। तुषार पढ़ाई के साथ नौकरी भी करता था। परिजनों ने बताया कि तुषार की आरोपियों से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। सड़क पर खुलेआम आंतक मचाने वाले आरोपियों के मकान भी प्रशासन तोड़ सकता है।

दूसरे लोगों की घायल किया

पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी नशा करने के बाद सड़क पर चाकू लेकर घूम रहे थे और बेवजह लोगों से विवाद कर रहे थे। उन्होंने कुुछ अन्य लोगों को भी चाकू मारकर घायल किया हैै।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP