प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा का इंदौर का प्लान बदल दिया गया है। पहले जन आशीर्वाद यात्रा इंदौर में 18 और 19 तारीख को होने वाली थी लेकिन अब यह सिर्फ एक दिन 20 तारीख को आयोजित की जाएगी। 19 तारीख को गणेश चतुर्थी आने की वजह से यात्रा का प्लान बदल गया है।
गणेश चतुर्थी की वजह से बदला प्लान
भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में सभी नेताओं की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। बैठक में भाजपा के सभी प्रमुख विधायक और नेता मौजूद रहे। भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा इंदौर में 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस दिन यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ सभी प्रदेश के प्रमुख बड़े नेता मौजूद रहेंगे। गौरव रणदिवे ने बताया कि यात्रा सांवेर से शुरू होगी और देपालपुर में समाप्त होगी।
सात विधानसभा सीट कवर की जाएंगी
यात्रा के दौरान शहर की सभी प्रमुख सात विधानसभा को कवर करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान जनता से सीधे जन संवाद होगा और शहर से जुड़ी बातों पर भी बातचीत की जाएगी।
0 Comments