एंकर / मुरैना–चैरी बनाने की फैक्ट्री साक्षी फ़ूड प्रोडक्शन में गड्डे की सफाई करते समय एक मजदूर केमिकल व पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूब गया !जिसे बचाने के चक्कर में उसके दो अन्य भाई सहित चार और मजदूर डूब गए इस हादसे में कुल पांच मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
व्हिओ 1 - मामला नूराबाद थाना क्षेत्र के धनेला गाँव स्थित साक्षी फ़ूड फैक्ट्री का है जहां फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा लंबे समय से गंदे पानी के गद्दे की सफाई नही कराई गई थी इस वजह से गड्ढे में बहुत ज्यादा मात्रा में पानी जमा हो गया था इसकी सफाई करने के लिए फैक्ट्री संचालक द्वारा एक मजदूर को गड्ढे में उतार दिया गया हैरान कर देने वाली बात यह है कि पानी से भरे गड्ढे में जीस मजदूर को उतारा गया वह सेफ्टी किट या लाइव जैकेट तक नहीं दी गई मजदूर तैरना भी नहीं जानता था जिस वजह से जैसे ही गड्ढे में उतरा वैसे ही गहरे पानी में डूबने लगा जिसे बचाने के लिए फैक्ट्री में काम कर रहा उसके दो सगे भाई सहित 4 मजदूर गड्ढे में कूद गए जिनकी भी डूबने से मौत हो गई अब अंदेशा लगाया जा रहा है कि उनकी मौत की वजह जहरीली गैस का रिसाब भी हो सकता है पुलिस अधिकारी भी यही कह रहे हैं पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुड़ गई है उधर फैक्ट्री संचालक अपनी लापरवाही को छुपाने में जुटे हुए हैं।
बाइट 1 - अंकित अस्थाना कलेक्टर मुरैना
बाइट 2 - अरविंद ठाकुर एएसपी मुरैना
0 Comments