मुरैना। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने जिले में सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये है कि शासकीय विभागों में जो अनुबंध पर वाहन लगे हुये है, उन वाहनों के अलावा किसी भी प्रकार के वाहनों पर ÓÓमध्यप्रदेश शासनÓÓ लिखा हुआ पाया जाता है, तो उसको तत्काल हटवाया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि वाहन में हूटर, काली फिल्म लगी हुई है, तो अधिकारी तत्काल एक्शन लें। ऐसे वाहनों पर कोई रहम नहीं होगा। उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिये कि निजी वाहन पर भी अधिकारी, कर्मचारी मध्यप्रदेश शासन नहीं लिखवायें। लिखे हुये है, तो उन्हें हटवा दें। कलेक्टर ने कहा कि आरटीओ सघन चैकिंग करें, मुझे किसी भी सूरत पर मध्यप्रदेश शासन किसी वाहन पर लिखा हुआ नहीं दिखना चाहिये।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि अधिकारी अनुबंध वाहन पर मध्यप्रदेश शासन लिखकर चलाते है, तो उस गाड़ी में अनुबंध का लेटर अवश्य मिलना चाहिये। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में आयोजित टीएल बैठक के दौरान दिये।
0 Comments