मुरैना -- कार चालक के साथ हुई लूट की वारदात कैलारस पुलिस ने खुलासा करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा हुआ मशरूका 01 स्विफ्ट डिजायर कार एवं मोबाइल फोन किया बरामद।



मुरैना --- घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 02.01.25 को फरियादी रामविलास राठौर पुत्र अशोक कुमार राठौर द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई कि मेरे पास कार क्रमांक MP07CD1481 स्विफ्ट डिजायर कार है. जिसे में मार्केट में किराये पर सवारी हेतु चलाता हूँ, दिनांक 28.12.2024 को समय करीबन शाम 06.15 बजे मेरे पास 02 व्यक्ति आये और कहा कि हमे गुर्जा डिडोखर जाना है। मैं अपनी कार क्रमांक MP07CD1481 से दोनों व्यक्तियों को बिठाकर अहरोली गांव से होते हुए डिडोखर के लिये जा रहा थे, जैसे ही डिडोखर गांव की नहर पुलिया के पास पहुंचे, तो उन्होंने सुनसान इलाके में गाड़ी रूकवाई, दोनों व्यक्ति मेरी गाड़ी से उत्तरे और मुझे जबरदस्ती खींचकर गाड़ी से उतारा और मुझे डरा-धमकाकर पीछे बैठा दिया, तदोपरांत बागचीनी चौकट्टे के पहले नहर किनारे थोड़ी अंदर ले जाकर कार रोकी और मुझे कार से खींचकर बाहर उतारा और मेरा रियलमी कम्पनी का मोबाइल मुझसे छीन लिया व मेरी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP07CD1481 कीमती करीबन 90,000/- रुपये को बागचीनी चोकठ्ठे तरफ भगा ले गए, फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 02/25 धारा 309 (4) बीएनएस, धारा 11/13 MPDPK एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा लूट की घटना का शीघ्र अति शीघ्र खुलासा करने, अज्ञात आरोपीगण की पतारसी, गिरफ्तारी एवं माल-मशरूका की बरामदगी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया एवं थाना प्रभारी कैलारस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में एसडीओपी कैलारस रवि सोनेर के मार्गदर्शन में कार्य, निरी वीरेश सिंह कुशवाहा थाना प्रभारी कैलारस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा गठित पुलिस टीमों के साथ घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किए गए एवं अन्य आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए। पुलिस के सतत् प्रयासों एवं कड़ी मेहनत-मुशक्कत के फलस्वरूप दिनांक 17.01.2025 को मुरैना पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त लूट की वारदात में शामिल दो व्यक्तियों को नन्दे पुरा रोड पर स्थित फैक्ट्रियों से अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछा तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम हरिकेष जाटव पुत्र रामचित्र जाटव निवासी ग्राम जेबराखेड़ा थाना स्टेशन रोड एवं दूसरे ने अपना नाम विशाल माथुर (जाटव) पुत्र गयाप्रसाद माथुर निवासी ग्राम बिचोली का पुरा थाना माताबसैया का होना बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों से अपराध सदर के संबंध में हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा घूमने-फिरने एवं ऐशो-आराम के उद्देश्य से साथ में मिलकर उक्त लूट की घटना कारित करना बताया। बाद आरोपीगण को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही में लूटी गई सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP07CD1481 कीमती करीबन 90,000 /- रूपये को गुर्जा नहर की पुलिया के पास से एवं real me कंपनी का मोबाइल, गाड़ी की नम्बर प्लेट जो आरोपियों द्वारा पकड़े जाने के डर से भागते समय सुमावली रोड़ पर एक पुलिया के पास छुपाकर रख दी गई थी, उक्त मशरूका को भी विधिवत जप्त किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपियों से पूछाताछ जारी है।

सराहनीय योगदानः उक्त कार्यवाही में कार्य. निरी वीरेश कुशवाहा थाना प्रभारी कैलारस, उनि अभिषेक जादौन सायबर सेल प्रभारी, उनि संतोष बाबू गौतम, उनि हिमांशु यादव, उनि राममंत्र गुप्ता, प्रआर. 213 पंचम सिंह, प्रआर. 889 दातार सिंह, प्रआर 456 सुदेश, प्रआर 435 संजीव अटल, प्रआर 1260 दुष्यंत शर्मा, प्रआर 1018 रामकिशन आर 551 राहुल राजावत आर 866 शैलेन्द्र सिंह, आर 373 राहुल कुंटल आर. 454 वीरपाल जाट, आर. 266 भूपेन्द्र राजावत, आर 486 विष्णु शर्मा, आर 397 विष्णु जाट, आर 520 ब्रजराज सिंह, आर 745 रोहित घनघोरिया, आर 346 अरमान शाह, आर. चालक 272 साकिर खान, आर. 914 रवि यादव आर. 852 राकेश कुशवाह आर 500 मंगल गुर्जर आर 1110 योगेन्द्र सिंह, आर 110 मीरेन्द्र, आर 1058 प्रशांत सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP