मुरैना। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुये चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के कार्य की अंतिम तिथि 11 सितम्बर रखी थी। मतदाता सूची में सभी के नाम जुड़े, यह समस्त रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में आयोजित टीएल बैठक के दौरान दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, समस्त एसडीएम, नगर निगम कमिश्नर, समस्त जिला अधिकारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि रिटर्निंग ऑफीसर अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ से यह सुनिश्चित कर लें कि 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाता सूची से छूटना नहीं चाहिये। क्योंकि चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक इस बिन्दु पर ही विस्तार चर्चा करेंगे। हो सकता, संबंधित बीएलओ को समक्ष में बुलाकर फार्म नंबर 6, 7 एवं फार्म नंबर 8 के रिकॉर्ड को भी देख सकते है। इसलिये रिटर्निंग ऑफीसर अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ से इस प्रकार का प्रमाण-पत्र अवश्य प्राप्त कर लें, कि मेरे क्षेत्र में ऐसा कोई मतदाता अब शेष नहीं है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, ट्रायवल विभाग से इस प्रकार का प्रमाण पत्र रिटर्निंग ऑफीसर प्राप्त कर लें, कि अब हमारे यहां ऐसा कोई कर्मचारी शेष नहीं है, जिसका मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा हो।
0 Comments