आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से गैर लायसेंसी विस्फाटक सामग्री के भण्डारण एवं विक्रय करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारीगण जिला मुरैना को दिये गये, जिसके तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं रवि सोनेर एसडीओपी कैलारस के कुशल मार्गदर्शन में कार्य निरीक्षक सोनपाल सिंह तोमर थाना प्रभारी कैलारस को दिनांक 07.10.23 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा कैलारस में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध विस्फोटक पटाखे रखे हुये हैं, उक्त सूचना पर से श्री रवि सोनेर एसडीओपी कैलारस के हमराह थाना कैलारस पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो मुखबिर के बताये घर के बाहर बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन घनी बस्ती होने के कारण वह रुपोश हो गया बाद उसके मकान के बाहर के कमरे की तलाशी ली गई तो कमरे के अन्दर 01 नीले रंग के कट्टे में तथा 09 खाकी कार्टूनों म विस्फोटक पटाखे रखे मिले उक्त विस्फोटक पटाखों के विस्फोट होने से बचने के लिए मौके पर किसी प्रकार का कोई संसाधन मौजूद नहीं था एवं उक्त विस्फोटक पटाखे उपक्षापूर्ण तरीके से रखे थे। उक्त ज्वलन शील विस्फोटक पटाखों को रखने व विक्रय करने के संबंध में मौके पर किसी प्रकार का लाइसेंस न मिलने से आरोपी मकान मालिक का उक्त कृत्य धारा 5 9ख विस्फोटक अधिनियम, 286 भादवि के तहत दण्डनीय पाया जाने से मौके पर विस्फोटक सामग्री को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जन
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही मे कार्य० निरी0 सोनपाल सिंह तोमर थाना प्रभारी कैलारस उनि सतोष बाबू गौतम, सउनि धर्मेन्द्र सिंह, सउनि देवसिंह, प्रआर 213 पंचम सिंह, प्रआर 961 श्यामवीर सिंह, आर. 454 वीरपाल सिंह, आर. 705 शिवकुमार आर.443 दीपेन्द्र परमार, आर 745 रोहित घनघोरिया, आर 346 अरमान शाह, आर 1097 देवेन्द्र सिंह, आर 35 सूरज सेमिल आर 486 विष्णु शर्मा, आर 914 रवि यादव, म. आर. 934 हिमानी राजावत की सराहनीय भूमिका रही है।
0 Comments