आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार निर्माताओं एवं तस्करों, अवैध शराब-मादक पदार्थों का निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने, ईनामी फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में निरी. सुनील खेमरिया थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। दिनांक 08.10. 123 को निरीक्षक सुनील खेमरिया थाना प्रभारी कोतवाली को जरिए मुखविर विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि जिला खण्डवा के किसी गाँव से अत्याधिक मात्रा में अवैध हथियार लेकर 02 बदमाश मोटर साईकिल से आ रहे 6, जो अम्बाह-पोरसा में किसी व्यक्ति को उक्त अवैध हथियार खपाने के लिये देने वाले है एवं वह व्यक्ति आगामी विधानसभा चुनाव में उक्त अवैध हथियारों को विक्रय कर अधिक मात्रा में मुनाफा कमाने की दृष्टि से लेकर आये है। मुखबिर की उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आमपुरा रोड ही आई पी तिराहा पर वाहन चैकिंग लगायी गई एवं 02 पुलिस के जवानों को सिविल ड्रेस मे टोल टैक्स मुरना से आगे भेजा गया। पुलिस जवाना द्वारा दी गई सूचना पर आमपुरा तिराहा पर पुलिस फोर्स की मदद से उक्त मोटर साईकिल व 02 आरोपियों को घेरकर पकड़ा गया आरोपीगण के कब्जे से 32 बोर की 06 पिस्टल, 315 बोर के 14 देशी कट्टे, 32 बोर के 04 जिन्दा राउण्ड, 315 बोर के 06 जिन्दा राउण्ड व 01 मोटर साइकिल होण्डा साइन को जप्त किया गया तथा आरोपीगण के विरुद्ध5 / 25 ( 1-AA), 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त पकडे गये आरोपीगण जौरा क्षेत्र के निवासी है जिनमें से 01 आरोपी पर सट्टे के दो-तीन अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है। आरोपीगण माल कहां से लाते थे एवं कहां खपाने जा रहे थे इस संबंध में आरोपीगण से पूछताछ की जा रही है जप्त शुदा पिस्टल आरोपी द्वारा 20 हजार रूपये में खरगौन खरीदकर एवं यहां मुरैना क्षेत्र में दुगने से तिगुने दाम पर बेचा जात है। इसी प्रकार 315 बोर का देशी कट्टा तीन से चार हजार में खरीदकर 6-7 हजार में बेचा जाता है।
जप्त मशरूका :- 32 बोर की 06 पिस्टल, 315 बोर के 14 देशी कट्टे, 32 बोर के 04 जिन्दा राउण्ड, 315 बोर के 06 जिन्दा राउण्ड व 01 मोटर साइकिल होण्डा साइन कुल कीमती 3.75,000 /- रूपये का जप्त किया गया।
सराहनीय भूमिका :-
उक्त कार्यवाही मे निरी सुनील खेमरिया थाना प्रभारी कोतवाली मय स्टाफ उनि शिवम चौहान, प्रआर139 जगमोहन थापक, प्रआर547 अनिल दौहरे, प्रआर 765 सुनील यादव, प्रआर 855 सत्यवीर सिंह, आर.07 रविन्द्र सिंह आर612 शिवप्रताप सिंह, आर196 अवधेश सिंह एवं सायबर सेल से उनि अभिषेक जादीन (प्रभारी सायबर) मय टीम उनि विवेक शर्मा, प्र.आर. 456 सुदेश कुमार, आर. 1018 रामकिशन सिंह आर 167 कुलदीप सिंह आर 866 शैलेन्द्र सिंह, आर 1058 प्रशान्त शर्मा, आर 551 राहुल कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments