मुरैना आपत्तिजनक स्थिति में पकडे दो जोड़े, पांच युवतियाँ भी गिरफ्तार ! पुलिस ने केला देवी लाज में सेक्स रैकेट पर की कार्रवाई

फोटो गुगल से!


 बेरियल चौराहा स्थित कैलादेवी लाज में पुलिस ने शुक्रवार शाम 4:30 बजे छापा मारकर सेक्स रैकेट को पकड़ा

मौके से पांच युक्तियां दो युवक समेत लॉज मालिक पवन यादव को गिरफ्तार किया है टीआई सिविल लाइन रामबाबू यादव को सूचना मिली कि बैरियर चौराहा स्थित कैला देवी लाज में देह व्यापार कराया जा रहा है डीएसपी महिला सेल बिंदु परमार के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार शाम 4:30 बजे लॉज में दबिश दी तो दो कमरों में चार युवक युक्तियां रंगरेलियां बनाते पकड़े गए एक अन्य कमरे की तलाशी ली गई तो उसमें पांच युवतियाँ को ग्राहक के इंतजार में बैठा कर रखा गया था

पुलिस के गिरफ्त में आई 30 से 35 साल आयु की युवतियाँ ग्वालियर पोरसा व मुरैना की है उनका कहना था कि उन्हें एक ग्राहक को खुश करने की एवज में 500 से ₹700 तक मिलते हैं इसमें से लाज मलिक मैनेजर पवन पुत्र गोविंद यादव 50% कमीशन लेता था दिन में हजार से डेढ़ हजार रुपए की कमाई होती है पुलिस ने रंगरेलियां बना रहे सुमावली व मुरैना के दो युवकों को पकड़ा है कार्रवाई के दौरान लॉज का मैनेजर भाग गया पुलिस ने लॉज मालिक के साथ उसे भी आरोपी बनाया है 

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP