मुरैना। अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद के न्यायालय में ग्राम हिंगोनाखुर्द की भूमि सर्वे क्रमांक 2505, 2504, 1383, 2485, 2458 के संबंध में सुनवाई 15 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे नियत की गई है।
विदित है, कि अनावेदक पूजा पत्नि पवन बंसल, पंकज पुत्र महेश चन्द्र जैन, देवेश पुत्र रामचरण लाल शर्मा, मनोज पुत्र सियाराम अग्रवाल निवासी नैनागढ़ रोड़, मुरैना, पवन पुत्र ओमप्रकाश जैन निवासी फाटक बाहर जैन बगीची, अनीता पत्नि श्याम बंसल, दीवान सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह कुशवाह निवासी हरफूल का पुरा जिला मुरैना को सूचित किया है कि खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन का प्रकरण खनिज निरीक्षक जिला मुरैना द्वारा विचाराधीन है। इस संबंध में सुनवाई अपर कलेक्टर के न्यायालय में रखी गई है। सुनवाई में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित हों। अनुपस्थिति की दशा में नियमानुसार एकतरफा कार्यवाही की जायेगी।
0 Comments