मुरैना। अपने कार्य पर अनुपस्थित रहने, कार्य में रूचि नहीं लेने, वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइलों को रिसीव नहीं करने के आरोप में जनपद पंचायत पोरसा के सीईओ देवेन्द्र जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्यवाही जिला पंचायत मुरैना के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले के प्रतिवेदन पर चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने की है।
कारण बताओ सूचना पत्र में कहा गया है कि जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गढ़पाले के निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत पोरसा के सीईओ देवेन्द्र जैन दोंनो जनपद पंचायतों में अनुपस्थित पाये गये। कारण बताओ सूचना पत्र देने पर अपने प्रतिवेदन के समर्थन में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। जिला पंचायत के सीईओ ने अपने प्रतिवेदन में यह भी बताया कि जनपद सीईओ पोरसा श्री जैन अपने कार्य में रूचि नहीं ले रहें है और न ही वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइलों को रिसीव करते है।
इस पर चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम उप नियम 1,2,3 का स्पष्ट उल्लंघन मानते है, जनपद सीईओ श्री जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
0 Comments