मुरैना - सूखे की संभावना के बीच आधा घंटे हुई झमाझम बारिश, किसानों के खिले चेहरे



मुरैना। मंगलवार की शाम भीषण उमस एवं गर्मी के चलते अचानक तेज आंधी के साथ आसमान में बादल छा गए तथा तेज हवा के साथ आधा घंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों ने उमस एवं गर्मी से राहत महसूस की तो वहीं खेतों में खड़ी बाजारा की फसल को पानी मिलने से किसानों के चेहरे खिलने लगे हैं। आगामी दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे किसानों को काफी राहत मिल सकती है। मंगलवार की शाम 4:00 बजे के लगभग अचानक आसमान में बादल छाए लगे और तेज धूल भरी आंधी के साथ बौछारें पड़ने लगी। थोड़ी ही देर में आसमान से झमाझम बारिश होने लगी और लोग जहां पर थे वहीं पर रुक गए। लगभग 1 महीने के अंतराल के बाद बारिश का आगमन हुआ है, इससे बाजारा की फसल को जीवन दान मिल गया है। पिछले एक माह से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था और किसान भी चिंतित नजर आ रहे थे, लेकिन मंगलवार की शाम आखिरकार इंद्रदेव प्रसन्न हो गए और झमाझम बारिश से आमजन के साथ-साथ किसानों को भी राहत मिली है। शहर में थोड़ी सी बारिश क्या हुई, सड़के लबालव नजर नजर आने लगी और नगर निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली पानी के निकास की व्यवस्था फेल नजर आने लगी। शहर में चारों और बारिश के चलते नाले नालियों में भरा हुआ कचरा सड़कों पर आ गया और लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।


Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP