- राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने किया सम्मानित
मुरैना। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना के शिक्षक राकेश कुमार शर्मा को भोपाल में सम्मानित किया है। कक्षा 01 से आठवीं तक के आठ शिक्षकों, कक्षा 9 से 12वीं तक के शिक्षकों को मध्यप्रदेश प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। राकेश कुमार शर्मा ने अपनी सेवा काल में निरंतर उपदेश परीक्षा परिणाम के साथ-साथ छात्रों में राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं एकीकरण के लिए स्वयं के स्तर पर किए गए प्रयास, शिक्षण कार्य के साथ-साथ गणित एवं विज्ञान की गतिविधियां संचालित की। जिसमें छात्रों की राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता शिक्षक को प्रभावशाली बनाने के लिए दूरसंचार तकनीकी एवं टीएम का उपयोग करते हुए अतिरिक्त ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बरकरार बनाये रखा। शिक्षा के लिए प्रयास करते हुए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं को उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए स्वयं हाथ से लेकर नोट्स उपलब्ध करायें। दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष प्रयास करते हुए दिव्यांग छात्र सूरज शर्मा का वर्ष 2021 में कक्षा 12वीं के साथ ईसर कोलकाता में चयन हुआ। जो पूरे मध्य प्रदेश से एकमात्र चयन था। इसके साथ ही स्काउट गाइड के क्षेत्र में श्री शर्मा द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता की गई है।
भोपाल में पुरस्कार वितरण के समय स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर ङ्क्षसह परमार, पुस्तक निगम के अध्यक्ष रितेश पाठक, सचिव शिक्षा शैलेंद्र बरुआ, आयुक्त लोक शिक्षण रश्मि अरुण शमी, आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, धनराजू एस उपस्थित थे।
0 Comments