19/06/23 को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं यह हादसे यात्री बसों के साथ ही घटित होने की सूचना ज्यादातर मिल रही है अभी 1 दिन पहले ही सराय छोला थाना क्षेत्र में बाबा देवपुरी के पास एक भीषण सड़क हादसा यात्री बस के साथ हुआ जिसमें कई मारे गए और कई घायल हो गए कुछ इसी प्रकार का सड़क हादसा आज भी गठित हुआ मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि मुरैना जिले के जोरा तहसील के सिकरौदा पुल के पास एक यात्री बस पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 यात्री घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि यह घटना रात करीब 8 बजे जौरा थाना क्षेत्र के सिकरौदा के पास की है बताया जा रहा है कि बस झांसी से यात्रियों को लेकर सबलगढ़ आ रही थी, तभी अचानक अनकंट्रोल होकर सिकरौदा पुल के पास पलट गई। हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। नीचे दबने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जौरा और कैलारस के अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस में सवारियों की संख्या ज्यादा थी। प्रशासन द्वारा बस के मलबे को हटाया जा रहा है और वहीं आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
COPY FROM MPBREAKING
0 Comments