मुरैना -- अम्बाह और महुआ थाना पुलिस ने क्षेत्र लूट की घटना कारित करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं लूटा गया मशरूका किया बरामद।

मुरैना -- घटना का संक्षिप्त विवरण फरियादी सत्यप्रकाश उर्फ बन्टू पुत्र रामसेवक निषाद निवासी ग्राम बीजला थाना महुआ द्वारा अपने परिजनों के साथ थाना महुआ पर उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 13.01.25 को रात्रि करीब 10 बजे वह अपने भाई सूरजपाल तथा चाचा राधेश्याम के साथ अपनी मोटर सायकल क्रमांक MP07ZQ2722 (हीरो मोटोक्रोप एचएफ 100 एफआई) से अपने गाँव बीजला जा रहा था। ग्राम रछेड से रूघावली के रास्ते में 03 लोग रोड़ किनारे आग जलाकर तापते मिले, जिनमें से एक के पास फर्सा था। उनके पास ही एक स्पलेन्डर मोटर सायकल खड़ी थी। सर्दी अधिक होने से हम वहाँ आग तापने के लिए रुक गए। तदोपरांत उक्त व्यक्तियों में से एक ने वहां खडी स्पलेंडर मोटर साइकिल एवं दो व्यक्तियों ने फरियादी की मोटर साइ‌किल चालू कर ले जाने लगे जब फरियादी पक्ष द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपियों द्वारा उन पर कट्टा तान दिया गया। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना महुआ पर अपराध क्रमांक 09/25 घारा 307 बीएनएस इजाफा धारा 11,13 MPDPK ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त दिनांक 13.01.25 को ही रात्रि करीबन 11:30 बजे फरियादी दिलीप वर्मा पुत्र मुन्नालाल वर्मा उम्र 41 साल निवासी मधुपुरी कॉलोनी अम्बाह द्वारा थाना अम्बाह पर उपस्थित होकर रिपोर्ट की गई कि वह ग्वालियर से अपनी मां उषा देवी वर्मा का इलाज कराकर मो.सा. क्र. UP78 CJ 1743 से अपने घर आ रहा था, जैसे ही वह बरेह रोड पर पहुंचा तो सामने रोड पर चार लड़के हीरो सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल को आड़ी खड़े किये हुये दिखे। तो उसने गाड़ी धीमा कर लिया तदोपरांत उन चार लड़को में से दो लड़के उसके पास आ गये और उनमे से एक लड़के ने कट्टा निकालकर उससे मो. सा. से उतरने के लिये कहा और मो.सा. खींच ली और दूसरे लड़के ने उसकी जेब से दो मोबाइल बीवो वाई 19 व रेडमी नोट 12 प्रो एवं पीछे की जेब से चार्जर निकाल लिया और उसके माथे पर कट्टा अड़ाकर पर्स निकाल लिया, जिसमें 6000/- रूपये रखे थे फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना अम्बाह पर अपराध क्रमांक 28/25 धारा 309 (4) बीएनएस एवं 11,13 MPDPK ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मुरैना व्दारा उक्त घटनाओं की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए उक्त लूट एवं की घटना कारित करने वाले अज्ञात आरोपीगण की पतारसी, शीघ्र गिरफ्तारी एवं माल-मशरूका की बरामदगी हेतु विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया एवं थाना प्रभारी अम्बाह थाना प्रभारी महुआ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के तारतम्य में एसडीओपी अम्बाह  रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्य निरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह थाना प्रभारी अम्बाह एवं उनि अमर सिंह राजावत थाना प्रभारी महुआ द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया गठित पुलिस टीमों के साथ घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज आदि चैक किए गए, सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त की गई एवं आरोपीगणों गिरफ्तारी हेतु के यथासंभव स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस के सतत प्रयासों एवं कड़ी मेहनत मुशक्कत के फलस्वरूप थाना प्रभारी अम्बाह को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना हाजा के अपराध क्रमांक 28/25 में फरारशुदा आरोपीगण में से 02 आरोपी को ग्राम मिडहेला के पास देखा गया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अम्बाह एवं महुआ पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घटना शामिल 02 आरोपी को घेराबंदी कर पकडकर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी की तलाशी उपरांत उससे लूटे गए मशरूका में से एक मोटर साइकिल, 03 टच स्क्रीन मोबाइल फोन जब्त कर बरामद किए गए एवं लूट की वारदात में प्रयुक्त आलाजरर एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 02 जिंदा राउण्ड एवं एक लोहे का फर्सा जब्त किया गया। प्रकरण में फरारशुदा शेष 02 आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। गिरफ्तारशुदा उक्त आरोपी के विरुद्ध पूर्व से भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सतेन्द्र सिंह कुशवाह, एसआई बालकुमार, एएसआई किशन सिह, थाना प्रभारी महुआ उनि. अमर सिंह कुशवाह, आर0 261 जितेन्द्र तोमर, आर. 631 लखन जाट, आर. 1096 दिनेश चन्द्र, आर. 1093 नरेश, आर. 543 दीपक पचौरी, आर. 512 अजीत, चालक आर.953 राकेश जाट, आर. चालक 235 धर्मेन्द्र, आर. चालक 598 मनीष की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP