खाद्य सामग्री के लिए सैंपल, निरिक्षण के बाद कार्यवाही

अम्बाह / मुरैना -
 रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शहर में मिलावटी सामान की बिक्री की रोकथाम के लिए सैंपल भरने की कार्रवाई की गई ! जिसके तहत खाद्य सामग्री बनाने व बिक्री करने वाले संस्थानों पर निरीक्षण की कार्रवाई की गई ! खाद्य एवं औषधि निरीक्षक गिरीश राजोरिया के नेतृत्व में न्यू गोयल स्वीट्स से स्प्राइट कोल्ड ड्रिंक, बाबा चाउमीन से मैदा,  गोयल स्वीट से बूंदी के लड्डू, बेसन के लड्डू, मावा रोल, मैसूर पाक एवं मलाई बर्फी के सैंपल भी लिए गए ! इसी तरह मुकेश कुमार अनिल कुमार किराना स्टोर परेड चौराहे से सोंफ, लाल मिर्च,  चाय, मैदा,  शक्कर, नूडल्स एवं गरम मसाले के सैंपल लिए ! सौरभ किराना परेड चौराहे से बेसन,  साबूदाना,  चीनी, अरहर की दाल, मूंग की दाल एवं छोले के नमूनों की जांच की गई !



कॉपी फ्रॉम पत्रिका 

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP