अंबाह क्षेत्र के लक्ष्मण पुरा के पास मंगलवार की सुबह ईंट भट्टा पर खेल रहे मजदूरों के दो बच्चे यहां बनाए गए गड्ढे में गिर पड़े। गड्ढे में बारिश की वजह से पानी भर गया था। ऐसे में यह बच्चे इसमें जा गिरे। उनके स्वजन उन्हें निकाल पाते।
इससे पहले ही दोनों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में बच्चों का पीएम कराने के मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। स्वजन की माने तो इसे एक दो दिन पहले ही खोदा गया था। जिससे बच्चों को इस गड्ढे के बारे में पता नहीं था।
जानकारी के मुताबिक आगरा क्षेत्र के 40 से 50 मजदूर यहां लक्ष्मण पुरा के पास ईंट भट्टा पर काम कर रहे हैं। जो जमीन से मिट्टी निकालकर ईंट बनाने का काम करते है। ऐसे में उनके बच्चे यहीं खेलते हैं।
मंगलवार को भी बच्चे ईंट भट्टा पर खेल रहे थे। लेकिन रात में हुई तेज बारिश की वजह से यहां मिट्टी निकालने के लिए खोदे गए गड्ढों में पानी भर गया। खेलते हुए बच्चों को यह दिखाई नहीं दिए। जिससे दो बच्चे लगभग 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़े। साथ खेल रहे बच्चे मजदूराें के पास पहुंचे।
बच्चों के डूबने की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर स्वजन ने इन बच्चों को निकाला। पानी में डूबे बच्चे निशांत पुत्र केदार उम्र नौ साल निवासी नगला पदमा नगर आगरा व बच्ची परि पुत्री रवि जाटव उम्र 10 साल निवासी नगला थी। जिस पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने दोनों ही बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments