मुरैना - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान जी एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अरबिन्द ठाकुर जी के चलाये जा रहे अवैध शराव परिवहन रोकने सम्बन्धी एव आगामी विधान सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुये चलाये जा रहे अभियान तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय जोरा श्री रवि सोनेर जी के निर्देशन में आज दिनांक 29/08/23 को दोराने इलाका भ्रमण जरिये मुखविर सूचना पर से झीलकापुरा के पास आम रोड पर एक मोटर साइकिल चालक मुरैना तरफ से अपनी मोटर साइकिल पर प्लास्टिक के कट्टे दोनो तरफ दधिकर आता दिखाई दिया जिसे रोककर कर दोनो कट्टो को चेक किया जिनमें 07 पेटी खाकी कलर की रखी मिली खोल कर देखा तो देशी मदिरा प्लेन के क्वाटर रखे मिले 06 पेटी में 50-50 क्वाटर एक पेटी में 35 क्वाटर कुल 335 क्वाटर 60.3 बल्क लीटर कीमती 23450 रुपये व कुल कीमती 83450 रुपये की मिली उक्त व्यक्ति से अपने पास शराब रखने ले जाने बेचने के सम्बन्ध में बेध लायसेन्स चाहा गया तो नही होना बताया उक्त व्यक्ति का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से रुबरू पंचान के समक्ष अवेध शराब व मोटर साइकिल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया वापसी पर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय योगदान -
उपरोक्त अवैध शराब परिवहन पर की कार्यवाही में थाना प्रभारी बागचीनी निरी. भुमिका दुवे मय उप निरी. एन. के गोरसिया, आर. 553 अरबिन्द सिह आर. 1339 वीनेश सिह आर. 1253 मानवेन्द्र सिह आर. ब्रजेश सिह आर. चालक निवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments