संवाददाता धर्मेंद्र सिकरवार
मुरैना। सिटी कोतवाली क्षेत्र में विगत दिनों अलग-अलग स्थान पर कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह के व्दारा शहर में हो रही गोलीबारी, हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले अपराधियों कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली सुनील खेमरिया द्वारा पुलिस टीम के साथ फरार अरोपियों को पकडऩे के लिए कार्रवाई की गई तथा चार आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपियों में आरोपीगण जना उर्फ सूर्यप्रताप सिंह पुत्र कल्लू सिंह सिकरवार उम्र 28 साल निवासी सुखदेव वाली गली गोपालपुरा मुरैना, सागर पुत्र रत्न सिंह सिकरवार उम्र 23 साल निवासी सुखदेव वाली गली गोपालपुरा मुरैना, नितिन खेमरिया पुत्र मरिया उम्र 21 साल निवासी मुन्शी नट वाली गली गोपालपुरा मुरैना तथा आरोपी राज दीक्षित पुत्र लक्ष्मण दीक्षित शामिल हैं।
ज्ञात रहे की मुरैना शहर में 21 मार्च 2023 को फरियादी उपेन्द्र सिकरवार पर मूल सिंह सिकरवार उम्र 47 साल निवासी पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी मुरैना को गोली मार दी गई, जिससे वह घायल हो गया। 27 अप्रैल 2023 को फरियादी संतोष सिकरवार पुत्र थान सिंह सिकरवार निवासी सुखदेव बाल निकेतन रोड गोपालपुरा पर आरोपियों ने हमला कर घायल किया था। 18 जून 2023 को फरियादी कमल सिकरवार पुत्र पदम सिंह सिकरवार निवासी पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी मुरैना पर कुछ युवकों द्वारा कट्टे से फायर कर जान से मारने की कोशिश की गई एवं दहशत फैलाई गई। इन सभी मामलों में कोतवाली पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर से मामले दर्ज किए थे। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सुनील खेमरिया, उपनिरी बलवीर सिंह उपनिरीक्षक बालकुमार, उपनिरी. विवेक राय, प्र.आर. मंगल सिंह, सत्यवीर सिंह, अनिल दोहरे आदि की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments