मुरैना - जिपं अध्यक्ष ने मृतकों के घर पहुंचकर जताई शोक संवेदना- हर संभव मदद का दिलाया भरोसा


 
मुरैना। गत दिवस धनेला में संचालित साक्षी फूड प्रोडक्ट के टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से मौत के गाल में समाए टिकटोली एवं घुरैया बसई के पांच युवकों की असमय मौत पर शोक संवेदना जताने के लिए जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती आकाश गुर्जर उनके निवास पर पहुंची और घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को शासन-प्रशासन स्तर पर हर संभव सहायता का भरोसा दिया। श्रीमती गुर्जर टिकटोली निवासी मृत सगे भाई रामनरेश, औतार सिंह एवं वीरसिंह पुत्रगण रामकिशोर गुर्जर एवं घुरैया बसई निवासी राजेश पुत्र बद्री सिंह, गिर्राज पुत्र मुन्नी गुर्जर के घर पहुंची और घटना पर गहरी शोक संवेदना जताते हुए मृत परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने दिवंगत परिवारों को आश्वस्त किया कि शासन एवं प्रशासनिक स्तर पर पीडित परिवारों का जो भी नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान होगा, वह समय से उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। श्रीमती गुर्जर के साथ पूर्व सरपंच कन्हैयालाल गुर्जर, सेवानिवृत्त निरीक्षक रतीराम सिंह गुर्जर, बीएस गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP