पुरानी रंजिश पर लाठी एवं कुल्हाड़ी से हमला, 4 घायल



मुरैना। सराय छोला थाना अंतर्गत ग्राम मसूदपुर में पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने एक परिवार पर हमला बोलकर चार लोगों को घायल कर दिया। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती रामरती पत्नी धुआराम गुर्जर 70 वर्ष रविवार की सुबह 8 बजे घर के सामने सड़क को झाड़ रही थी, तभी वकील सिंह, गब्बर सिंह, सत्यवीर सिंह, रामू सिंह गुर्जर, सुनील सिंह, छोटू सिंह, रामबज सिंह, बहादुर सिंह गुर्जर सहित 10 आरोपियों ने झाड़ू लगाने पर झगड़ा किया और गाली-गलौज करते हुए लाठी एवं कुल्हाड़ी से परिवार पर हमला बोल दिया। इस हमले में रामरति के अलावा उसका पति धुआराम पुत्र ओछाराम गुर्जर उम्र 75 मसूदपुर,दिलीप पुत्र मिश्रीलला 40, सुरेंद्र पुत्र मिश्रीलाल 35 कुल्हाड़ी लगने से घायल हो गए, सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सराय छोला थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP