मुरैना पुलिस द्वारा दिनांक 11.09.2023-12.09.2023 की मध्य रात्रि को आयोजित नाइट कॉम्बिंग गस्त के दौरान 79 स्थायी, 121 गिरफ्तारी वारंटियों एवं 24 अन्य अपराधियों गिरफ्तार किया गया एवं 02 जिलाबदर आरोपियों की चैकिंग की गई ।
पुलिस मुख्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश के नाइट कॉम्बिंग गस्त अभियान के निर्देशानुसार जिले में दिनांक 11.09.2023-1209.2023 की मध्य रात्रि को पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ अरविंद सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों के कुल 246 अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नाइट कॉम्बिंग गस्त किया गया, जिसमें से डॉ. अरविंद सिंह ठाकुर अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा स्वयं मुरैना शहर में कॉम्बिंग गस्त किया गया।
समस्त थाना क्षेत्रों के कुल 246 अधिकारियों / कर्मचारियों के द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रों में नाइट कॉम्बिंग गस्त के दौरान कुल 224 अपराधियों का गिरफ्तार किया गया, जिसमें से 121 गिरफ्तारी वारंटी 79 स्थाई वारंटी एवं 24 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। साथ ही 02 जिलाबदर के आरोपियों की चैकिंग की गई।
0 Comments