4 सितम्बर शहर के तीन बड़े फीडर रहेंगे बंद, कई हिस्सों की विद्युत सप्लाई घण्टों रहेगी बाधित


संवाददाता धर्मेंद्र सिकरवार

मुरैना। प्रथम संभाग के मुरैना शहर ज़ोन के अंतर्गत 33/11 केव्ही शिकारपुर सबस्टेशन से निकलने वाले 11 केवी पुलिस लाईन फीडर पर अति आवश्यक संधारण कार्य कराए जाने के कारण विद्युत प्रदाय दिनांक 4 सितंबर 2023 को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बंद रहेगा जिसके कारण पुलिस लाईन क्षेत्र, शिकारपुर रोड, अहमद नगर दुर्गापुरी कमेटी, संजय कॉलोनी से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। उपभोक्तागण सूचित हो आपको होने वाली असुविधा के लिए कंपनी को खेद है आवश्यकता अनुसार समय घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है। 
मुरैना संभाग प्रथम के गणेशपुरा ज़ोन के अंतर्गत 33/11 केव्ही मयूर वन सबस्टेशन से निकलने वाले 11 केवी मयूर वन फीडर पर अति आवश्यक संधारण कार्य कराए जाने के कारण विद्युत प्रदाय दिनांक 4 सितंबर 2023 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेगा जिसके कारण न्यू हाउसिंग बोर्ड से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। उपभोक्तागण सूचित हो आपको होने वाली असुविधा के लिए कंपनी को खेद है आवश्यकता अनुसार समय घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है। 
प्रथम संभाग के दत्तपुरा शहर ज़ोन के अंतर्गत 33/11 केव्ही मंडी सबस्टेशन से निकलने वाले 11 केवी न्यूअंबाह फीडर पर अति आवश्यक संधारण कार्य कराए जाने के कारण विद्युत प्रदाय दिनांक 4 सितंबर 2023 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेगा जिसके कारण महावीरपुरा क्षेत्र, सिसोदिया गली, दुर्गा दास पार्क, काजी कुआ, इस्लामपुरा, सिंघल बस्ती, वेयर हाउस के पीछे वाला क्षेत्र, छतर पंचम बाड़ा, जालिम कुआं से संबंधित उपभोक्ता की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। उपभोक्तागण सूचित हो आपको होने वाली असुविधा के लिए कंपनी को खेद है। आवश्यकता अनुसार समय घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है। 

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP