विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के दिन अटल सभागार में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम


प्रधानमंत्री श्री मोदी 17 सितम्बर को करेंगे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ 

अपर कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ किया जायेगा। इस अवसर पर ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल सभागार में केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं राज्य सरकार के मंत्रिगणों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित होगा। 

जिले में इस आयोजन की तैयारियाँ जारी हैं। इस सिलसिले में अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह ने बुधवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन का सीधा प्रसारण भी ग्वालियर जिले के कार्यक्रम में होगा। इसकी तैयारियाँ कर लें। साथ ही 18 प्रकार के परंपरागत शिल्प रोजगार से जुड़े हितग्राहियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित करें। 
 
इस आयोजन में केश शिल्पी, राजमिस्त्री, कारपेंटर, नाव निर्माण से जुड़े शिल्पी, कास्ठ व धातु शिल्पी, पेंटर, स्टोन शिल्पी सहित 18 प्रकार के ट्रेड से जुड़े हितग्राही हिस्सा लेंगे। 

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP