मुरैना। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपमहाप्रबंधक नृपेन्द्र सिंह, उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) जेम्स जयंत लाकरा ने एक जानकारी में कहा है कि साक्षी फूड प्रोडक्ट कंपनी के उच्चदाव कनेक्शन क्रमांक एच-0036528134, 33 केव्ही वोल्टेज पर 100 केव्ही एचटी कनेक्शन है। जिस पर एचटी मीटर लगा है। इसकी प्रत्येक माह रीडिंग एमआरआई के माध्यम से ऑनलाइन की जाती है। 27 जुलाई 2023 को मीटर एवं एमई की टेस्टिंग की गई, जिसमें मीटर एवं एमई सही हालत में पाई गई। फैक्ट्री परिसर में किसी प्रकार की विद्युत चोरी नहीं पाई गई है।
कंपनी अधिकारी द्वय ने बताया कि 8 सितम्बर एवं 9 सितम्बर को एक दैनिक समाचार पत्र में ÓÓसाक्षी फूड प्रोडक्ट कंपनी धनेला मुरैना में विद्युत चोरी कंपनी के अधिकारी के संरक्षण में चल रही है एवं शासन विद्युत कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा हैÓÓ, प्रकाशित खबर के आधार पर यह जानकारी दी गई है।
विद्युत कंपनी के दोंनो अधिकारियों ने कहा है कि मीटर की ऑनलाइन डाटा पिछले 6 माह की जांच कर विश्लेषण किया गया, जिसमें पाया गया कि साक्षी फूड प्रोडक्ट कंपनी में किसी भी प्रकार की विद्युत चोरी नहीं पाई गई है एवं कंपनी को किसी भी प्रकार आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचाया जा रहा है।
0 Comments