कांग्रेस नेता ने कहा श्रीराम के नाम पर बीजेपी करती है राजनीति, बीजेपी विधायक से लेकर सीएम तक कसा तंज


युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु उर्फ अंशु मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कटनी की पहचान मां जालपा है जहां तक पहुंच मार्ग गड्ढों से भरा है वहां की सड़क के लिए लोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है 

MP News Katni District President Divyanshu says Maa Jalpa is identity of Katni not Shri Ram roads condition ba
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु उर्फ अंशु मिश्रा प्रेसवार्ता करते हुए

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आते ही अपने दावेदारी ठोकने का काम सभी पार्टियों के नेताओ ने शुरू कर दिया है उन्हीं में से एक युवा नेता है दिव्यांशु मिश्रा, जिन्होंने क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका बताते हुए बीजेपी महापौर, विधायक, सांसद से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। 


दिव्यांशु उर्फ अंशु मिश्रा ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा की महापौर, विधायक, सांसद से लेकर मुख्यमंत्री बीजेपी का, लेकिन विकास ऐसा कि खुद ही मिट जाता है। सड़कें बनती हैं और सालभर के अंदर उखड़ जाती हैं कोई क्षेत्र की समस्या बताता है तो काम करने की वजह एक दूसरे का बताते है अड़ंगा. महापौर बोलती हैं विधायक काम नही करने देते, विधायक बोलते हैं पूर्वमंत्री काम नही करने देते, पूर्वमंत्री बोलते हैं सासंद काम नहीं करने देते और सांसद से बोलो तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कारण बताते हैं। कांग्रेस सरकार से बाहर फिर भी कटनी के विकास में सब मिलकर काम कर रहे है फिर वो चाहे हॉस्पिटल के सोनोग्राफी मशीन हो या कॉम्पनेट मशीन जिन्हे मेरी मांग पर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा की मदद से लगवाया गया है।


बीजेपी करती है श्रीराम के नाम पर राजनीति
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु उर्फ अंशु मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कटनी की पहचान मां जालपा है जहां तक पहुंच मार्ग गड्ढों से भरा है वहां की सड़क के लिए लोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है वही बीजेपी भगवान श्रीराम जो सभी के ह्रदय में बसते है उनके नाम से राजनीति करती है बीजेपी, देश के विकास के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और आवाज उठाने पर जेल में डाला जा रहा है। मेरे द्वारा कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रियंका गांधी से लेकर राहुल गांधी को मां जालपा की छायाचित्र भेंटकर कटनी जिले की पहचान उन्हे ही बताई है

बीजेपी राज में कांग्रेस ने किए काम
मेरे द्वारा जन हितैसी मुद्दे समय समय पर उठाए गए, जिन्हें बीजेपी ने तो पूरे नहीं किए, लेकिन जबलपुर के राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कटनी क्षेत्र के विकास के लिए अलग-अलग कार्यों में करीब 1 करोड़ के कार्य किए हैं। दिव्यांशु ने बताया गर्मी का समय आते ही कुछ क्षेत्रों में पानी की कमी हो जाती है ऐसे ही ग्रामों के भ्रमण दौरान डिठवारा पंचायत के रहवासियों के कहने पर वहां 1 लाख 56 हजार की राशि टैंकर के लिए और कैलवारा खुर्द ग्रामपंचायत में हैंडपंप के लिए 1 लाख 20 हजार की राशि जारी करवाई है। यही नहीं हाल ही में नगर निगम को 1 लाख 20 हजार की राशि सुदर्शन समाज लिए हैंडपंप के लिए किए है।

कांग्रेस में मची गुटबाजी पर बोले दिव्यांशु मिश्रा
कांग्रेस में गुटबाजी पर अंशु ने कहा कि जहां 4 बर्तन होते हैं, वो आवाज करते ही हैं। हम सब एक होकर कांग्रेस को जिताएंगे। कांग्रेस से ज्यादा हिस्सों में बीजेपी बांटी है आलम ये है लोग बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं जिन्हें संभालना चाहिए वो खुद नाराज बैठे हैं। आने वाले वक्त में बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल होंगे और ये बीजेपी में मची भगदड़ ही बता रही है कांग्रेस पार्टी 150 सीटों के पार लाकर अपनी सरकार खड़ी कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP