मुरैना - बढ़ी हुई राशि पर लाड़ली बहन श्रीमती श्रद्धा सिकरवार ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

(खुशियों की दास्ताँ)      

राशि में बढ़ोतरी होने पर श्रीमती श्रद्धा सिकरवार के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान  
मुरैना। मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनाओं को प्रति माह प्रदाय की जाने वाली एक हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए करने की घोषणा पर नगर निगम मुरैना के वार्ड क्रमांक 11 सिद्धनगर की निवासी लाड़ली बहना श्रीमती श्रद्धा सिकरवार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि हमारे भैया श्री शिवराज सिंह चौहान ने जो वादा किया था, उसे वह निभा रहे हैं। 1250 रुपए की राशि की गई है, जो मेरे लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। राशि में बढ़ोतरी होने पर श्रीमती श्रद्धा सिकरवार के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान है।             
लाड़ली बहना श्रीमती श्रद्धा सिकरवार ने बताया कि मुझे प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि प्राप्त हो रही थी। इस राशि से मैं अपने घरेलू खर्चों में बहुत सहयोग कर पा रही हूं और अब मुख्यमंत्री ने इस राशि में 250 रुपए का इजाफा किया है, इस राशि से मेरे अन्य खर्चों में भी और मदद मिलेगी। श्रीमती सिकरवार ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार भी बहुत अच्छे से मना। श्रीमती सिकरवार को लाड़ली बहना योजना के साथ-साथ उन्हें शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है, उसके लिए भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। 


Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP