मुरैना जिले के सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित

(विधानसभा निर्वाचन-2023)   
       
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 दिसम्बर रविवार को मुरैना जिले की सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती यहाँ पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में की गई। गिनती के बाद संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने चुनाव परिणाम घोषित किए। साथ ही विजयी प्रत्याशियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारियों ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 03 सबलगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सरला विजेन्द्र रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कॉग्रेंस के प्रत्याशी श्री बैजनाथ सिंह कुशवाह को 9 हजार 805 मतों से पराजित किया। श्रीमती सरला विजेन्द्र रावत को 66 हजार 787 मत और श्री बैजनाथ सिंह कुशवाह को 56 हजार 982 मत प्राप्त हुए। 
इसी प्रकार जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 जौरा से इंडियन नेशनल काँग्रेस के प्रत्याशी श्री पंकज उपाध्याय 30 हजार 281 मतों से विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री सूवेदार सिंह रजौधा को पराजित किया। श्री उपाध्याय को 89 हजार 253 और श्री सूवेदार सिंह रजौधा को 58 हजार 972 मत मिले।  
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सुमावली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री ऐदल सिंह कंषाना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री कुलदीप सिंह सिकरवार को 16 हजार 08 मतों से हराया। श्री कंषाना को 72 हजार 508 मत और श्री सिकरवार को 56 हजार 500 मत हासिल हुए।  
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 06 मुरैना से इंडियन नेशनल कॉंग्रेस के प्रत्याशी श्री दिनेश सिंह गुर्जर ने विजय हासिल की। श्री गुर्जर को कुल 73 हजार 695 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री रघुराज सिंह कंषाना को 53 हजार 824 मत मिले। इस प्रकार श्री गुर्जर 19 हजार 871 मतों से विजयी घोषित किए गए।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 07 दिमनी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार श्री बलवीर सिंह डंडोतिया को 24 हजार 461 मतों से पराजित किया। श्री तोमर को 79 हजार 137 और श्री डंडोतिया को 54 हजार 676 मत प्राप्त हुए। 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 08 अम्बाह (अजा) से इंडियन नेशनल काँग्रेस के प्रत्याशी श्री देवेन्द्र रामनारायण सखवार विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री कमलेश जाटव को 22 हजार 109 मतों से हराया। श्री सखवार को 79 हजार 274 व श्री जाटव को 57 हजार 165 मत मिले। 
मतगणना दिवस को प्रातः काल लगभग 08 बजे सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम पूरी पारदर्शिता के साथ खोले गए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण एवं प्रत्याशी और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गए।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP