आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध शराब-मादक पदार्थों के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, अवैध हथियार तस्करों एवं निर्माताओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, ईनामी फरारी बदमाशों, स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु सपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एव एस. डी. ओ.पी. अम्बाह रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र मालवीय द्वारा मुखबिर मामूर किये गये थे इसी तारतम्य में आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति अबैध हथियार लिए अवैध रेत उत्खनन करने बाले ट्रेक्टरों को निकलबाने के लिए ग्राम खुशहाल पुरा प्रतीक्षालय के पास खड़ा है मुखबिर की सूचना पर महुआ पुलिस रवाना होकर ग्राम खुशहाल पुरा प्रतीक्षालय के पास पहुंची जहा से उक्त आरोपी को पकड़ा एवं उसकी तलाशी के दौरान उसमें 01 315 बोर का कट्टा व 01 जिन्दा राउण्ड 315 बोर के मिला , आरोपी का यह कृत्य धारा 25, 27 आर्मस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी के विरुद्ध अपक्र० 04/24 धारा 25, 27 आर्मस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यबाही में थाना प्रभारी महुआ उनि धर्मेन्द्र मालवीय, प०आर० 1334 रविन्द्र सिंह, प्र०आ० 215 प्रमोद शर्मा, प्र०आर० 488 रामअख्त्यार सिंह ओमप्रकाश शर्मा, आर0 1083 अनिल सिंह, आर0 1239 मन्जीत सिंह, आर० 270 जितेन्द्र, आर0 199 संदीप सिंह आर. 329 देबेन्द्र बोहरे आर 497 बीरबल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments