सीएम ने रखा विश्वास प्रस्ताव
सीएम नायब सिंह सैनी ने सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा।हुड्डा ने सत्र बुलाने पर उठाया सवाल
विधानसभा सत्र जल्दी बुलाने पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोई इमरजेंसी नहीं थी। सरकार को बहुमत सिद्ध करना है। आज करे या कुछ दिन बाद करें। इस पर स्पीकर ने कहा कि एक सदस्य के लिए हाउस स्थगित नहीं किया जा सकता।अनिल विज सदन में पहुंचे
अनिल विज सदन में पहुंच गए हैं।पार्टी व्हिप के बावजूद जजपा के चार विधायक पहुंचे
जजपा विधायक ईश्वर सिंह, रामकुमार गौतम, देवेन्द्र बबली और जोगीराम सदन में पहुंचे।सीएम ने पढ़ा शोक प्रस्ताव
सीएम नायब सिंह सैनी ने शोक प्रस्ताव पढ़ासदन में पहुंचे सीएम
सीएम नायब सिंह सैनी सदन में पहुंच गए हैं। सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है।जजपा के विधायकों को अनुपस्थित रहने का व्हिप जारी
विश्वासमत के दौरान जननायक जनता पार्टी के विधायक सदन से अनिवार्य रूप से अनुपस्थित रहेंगे। पार्टी ने तीन लाइन का व्हिप जारी कर दिया है।हरियाणा विधानसभा में दलगत स्थिति
दल विधायकभाजपा 41
कांग्रेस 30
जजपा 10
हलोपा 01
इनेलो 01
निर्दलीय 07
कुल संख्या 90
0 Comments