Indore News: तीन महीने से अटका तुलसी नगर के प्लाटों का नियमतिकरण, महापौर हुए अधिकारियों पर नाराज


532 प्लाटों का अनापत्ति प्रमाणपत्र नगर निगम को विधानसभा चुनाव से पूर्व ही भेज दिया गया था, अभी भी भटक रहे प्लाटधारक
 

tulsi nagar plot indore news
बैठक में नाराज होते महापौर।
इंदौर के तुलसी नगर में प्लाटों के नियमतिकरण को लेकर रहवासी लंबे समय से परेशान हैं। रहवासियों की परेशानी को देखते हुए नगर निगम कार्यालय में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जिला प्रशासन, नगर निगम तथा तुलसी नगर रहवासी संघ के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें महापौर द्वारा तुलसी नगर के प्लाटों के नियमतिकरण में हो रहे विलंब को लेकर अधिकारीयों को फटकार लगाई गई। उन्होंने तुलसी नगर के अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त 532 भूखंडों के नियमितीकरण में हो रहे विलंब पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के ढुलमुल रवैये पर सख्त नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देशित किया कि 1 या 2 दिनों में पूर्व में नियमित किए गए 532 भूखंडों के नियमतिकरण की कारवाई की जाए।


महापौर ने बैठक में उपस्थित तुलसी नगर रहवासी संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त कि तुलसी नगर के शेष भूखंडों को नियमित कराने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी ताकि रहवासियों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का निदान हो सके। बैठक में कलेक्टर कार्यालय के एसडीएम घनश्याम, नगर निगम कॉलोनी सेल के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। तुलसी नगर रहवासी संघ का प्रतिनिधित्व राजेश तोमर, शिव बहादुर सिंह, संजय यादव, राहुल ठक्कर एवं निराजकान्त तिवारी द्वारा किया गया। 


वार्ड क्रमांक 36-37 रहवासी महासंघ के संयोजक केके झा ने कहा कि तुलसी नगर के नियमतिकरण को लेकर यहां के रहवासी वर्षों से यहां के निवासी संघर्ष कर रहे हैं। रहवासियों के लंबे संघर्ष के पश्चात पूर्व कलेक्टर डॉ टी इलियाराजा के निर्देशन में तुलसी नगर के प्लाटों की जांच करवाकर 532 प्लाटों का अनापत्ति प्रमाणपत्र नगर निगम को विधानसभा चुनाव से पूर्व ही भेज दिया गया था। नगर निगम के अधिकारियों की शिथिलता के कारण तुलसी नगर के इन प्लाटों के नियमतिकरण की कारवाई तीन महीने पश्चात भी पूरी नहीं की जा सकी है। 

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP