Ujjain News: लाखों रुपये के पार्सल लेकर डिलीवरी बॉय लापता, थाने पहुंचा मामला


मध्य प्रदेश के उज्जैन में ग्रीन टेक लॉजिस्टिक 31 कंपनी से पार्सल लेकर निकला डिलीवरी बॉय लापता हो गया है। पार्सल की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

 

Ujjain News: Delivery boy missing with parcel worth lakhs of rupees, case reached police station
सांकेतिक फोटो

उज्जैन में ग्रीन टेक लॉजिस्टिक कंपनी से पार्सल लेकर डिलीवरी के लिए निकला युवक 31 पार्सल लेकर लापता हो गया। जब वह काफी ढूंढने के बाद भी वापस नहीं लौटा तो कंपनी की ओर से उसके खिलाफ नानाखेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है।


इंदौर की गुरुकृपा कॉलोनी, थाना एरोड्रम क्षेत्र, में रहने वाला हिमांशु पिता देवेन्द्रसिंह भाटी महाकाल वाणिज्य केन्द्र में ग्रीन टेक लॉजिस्टिक सर्विसेज प्रायवेट लिमिटेड का संचालन करता है। कपनी फिलिप कार्ड पर बुक होने वाले आर्डर की डिलीवरी करती है। डिलीवरी बॉय पार्सल लोगों के घरों तक पहुंचते हैं। सोमवार को सरजीत 3.50 लाख के 31 पार्सल लेकर निकला था। जिसमें मोबाइल, हेडफोन, जूते और कपड़ो के साथ अन्य सामान रखा था। पार्सल संबंधित लोगों तक नहीं पहुंचे। हिमांशु को जानकारी मिली तो उसने डिलेवरी बॉय से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। सरजीत मंगलवार रात तक वापस नहीं लौटा था। लाखों के पार्सल लेकर लापता होने पर डिलीवरी बॉय की शिकायत नानाखेड़ा थाना पुलिस को दर्ज कराई गई। हिमांशु भाटी ने बताया कि सरजीत कुछ दिन पहले ही जॉब पर आया था और अलवर का रहने वाला है।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP