लोकसभा निर्वाचन-2024 ग्वालियर संसदीय क्षेत्र का चुनाव परिणाम घोषित भाजपा प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाह विजयी कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती चौहान ने विजयी प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाह को प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार 4 जून को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती की गई। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना यहाँ एमएलबी कॉलेज में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में की गई। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती शिवपुरी स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई। मतगणना पूर्ण होने के बाद कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा चुनाव परिणाम घोषित किया गया। 
 
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाह विजयी घोषित किए गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री प्रवीण पाठक को 70 हजार 210 मतों से पराजित किया। श्री भारत सिंह कुशवाह को 6 लाख 71 हजार 535 मत और श्री प्रवीण पाठक को 6 लाख एक हजार 325 मत प्राप्त हुए। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती चौहान ने विजयी प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाह को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रेक्षकगण श्री चन्द्र सिंह इमलाल, श्री कृष्णा आदित्य एवं सुश्री आई के चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार एवं जिले के सभी एआरओ भी मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP