विश्व पर्यावरण दिवस एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत समस्त ग्राम पंचायतों में हुए कार्य प्रारंभ
“जल गंगा संवर्धन अभियान“ के अंतर्गत मुरैना जिले की 478 ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के कार्य प्रारंभ कराए गए। जिसमें पुरानी जल संरचनाओं जैसे तालाब, चैकडैम, शोकपिट, कूप रिचार्ज पिट, नाला सफाई, वृक्षारोपण, जल स्त्रोतों की साफ-सफाई मरम्मत आदि के कार्य लिए गए। जनभागीदारी से भी कार्य प्रारंभ किए गये। जल संरक्षण से संबंधित जागरूकता के लिए कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक प्रारंभ किया गया।
जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत नायकपुरा में विश्व पर्यावरण दिवस एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वृक्षारोपण, तालाब गहरीकरण एवं जल स्त्रोतों की साफ-सफाई का शुभारंभ कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने किया। मौके पर श्री आर.आर. सुमन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना श्री महावीर जाटव, जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिंह तोमर सहित जनपद स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments