प्रेम प्रसंग के कारण हत्या कर फेंके गए राधेश्याम उर्फ छोटू तोमर और शिवानी तोमर के शवों की तलाश चंबल नदी में बंद कर दी गई है। बीहड़ क्षेत्र में छानबीन कर रही पुलिस टीम को एक शर्ट, दुपट्टा मिला है, जिसे मृतक छोटू के स्वजन ने पहचाना है।
यह कपड़े मृतका के हैं या नहीं? अब इसकी जांच चल रही है। संभावना है, कि गुरुवार को इस मामले में पुलिस हत्या का केस दर्ज कर सकती है। अभी तक छोटू-शिवानी की गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज है।
गौरतलब है कि प्रेम प्रसंग के चलते अंबाह थाना क्षेत्र के रतनबसई गांव निवासी शिवानी तोमर और पड़ोसी गांव बालूपुरा के राधेश्याम तोमर की हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। शिवानी के पिता राजपाल सिंह तोमर व अन्य स्वजन ने पुलिस को बताया था कि तीन जून को दोनों की हत्या कर शवों को चंबल नदी में फेंक दिया है।
एसडीआरएफ की टीम चार दिनों से चंबल नदी में 10 से 12 किलोमीटर का क्षेत्र खंगाल चुकी है, लेकिन शवों का कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को पुलिस को बीहड़ क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान एक शर्ट, एक दुपट्टा व कुछ और कपड़े मिले हैं। छोटू के परिवार ने शर्ट को छोटू और दुपट्टा शिवानी का बताया है।
पुलिस अब कपड़ों की जांच कर रही है, कि यह किसके हैं। यदि यह कपड़े शिवानी व छोटू को निकले तो यह बात भी काफी हद तक पुष्ट हो जाएगी, कि शवों को चंबल नदी में नहीं फेंका गया है, बल्कि बीहड़ में ही कहीं दफनाया गया है।
कपड़े मिले हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि यह मृतकों के हैं, इसकी छानबीन चल रही है। चंबल नदी में रेस्क्यू के दौरान कुछ नहीं मिला, अब रेस्क्यू बंद है। शव नहीं मिले इसलिए हत्या का केस दर्ज नहीं हो पाया था, अब प्रत्यक्षदर्शी के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।
- विनय यादव, टीआइ, अंबाह।
copy from naidunia
0 Comments