मुरैना में भाजपा सांसद, मंत्री दर्जा प्राप्त नेताओं पर बरसे विधायक राकेश मावई
मुरैना. पिछले कुछ महीने से बेपटरी हुई शहर की विद्युत व्यवस्था के खिलाफ शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरैना के तत्वावधान में कांग्रेस नेताओं ने बिजली कंपनी के महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इससे पूर्व कांग्रेस नेता जीवाजी गंज टाउन हॉल में एकत्रित हुए। वहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए बिजली घर पहुंचे। यहां आधा घंटे तक नारेबाजी कर आंदोलन किया। महाप्रबंधक ने कार्यालय से बाहर निकलकर बिजली व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया, तब आंदोलन वापस लिया।
कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक राकेश मावई ने कहा कि कई महीने से मुरैना शहर की विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी है। जब जब महाप्रबंधक व डीई से बात की है तब हर बार तीन दिन का समय मांगा है लेकिन अधिकारी बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं कर पाए। अगर सुधार नहीं कर पा रहे तो तत्काल मुरैना से चले जाएं। यह पहली बार वर्षों बाद मुरैना में हुआ है जब बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। 24 घंटे हो जाते हैं लोगों को बिजली सप्लाई नहीं मिल पाती है। विधायक ने कहा कि मुरैना लोकसभा क्षेत्र के केन्द्र में बैठे मंत्री यहां के सांसद हैं। कई भाजपा नेता मंत्री का दर्जा प्राप्त लिए बैठे हैं लेकिन उनके कानों में जूं नहीं रेंग रही कि मुरैना में बिजली की व्यवस्था फेल पड़ी है। जो मुरैना की जनता ने भरोषा करके सांसद व विधायक बनाया लेकिन जनता की आवाज को नहीं सुन पा रहे तब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले तालाबंदी कर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
आंदोलन में शामिल हुए पीडि़त
कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा था तब वहां कुछ लोग ऐसे भी जो बिजली व्यवस्था से पीडि़त थे। विधायक ने कहा कि कुछ लोग बिजली के बढ़े हुए बिल लेकर आए हैं जो बढ़े बिल माम लोग बिजली के बिल लेकर आए हैं, न्यू हाउसिंग बोर्ड की महिलाएं भी आई हैं, जिनके यहां दो दिन से बिजली सप्लाई बंद है। विधायक ने कहा कि शहर की ऐसी कई बस्ती हैं, जहां बिजली सप्लाई गड़बड़ाई हुई है लोग परेशान हैं।
महाप्रबंधक बोले, बिजली नहीं सुधरी तो करा लूंगा तबादला
बिजली कंपनी के महाप्रबंधक पी के शर्मा कांग्रेस नेताओं के बीच पहुंचे और बोले कि बारिश होने से शहर की व्यवस्था प्रभावित हुई है। जल्द व्यवस्था की दुरस्त नहीं कर पाया तो मैं अपना तबादला करा लूंगा।
बिजली कंपनी के महाप्रबंधक पी के शर्मा कांग्रेस नेताओं के बीच पहुंचे और बोले कि बारिश होने से शहर की व्यवस्था प्रभावित हुई है। जल्द व्यवस्था की दुरस्त नहीं कर पाया तो मैं अपना तबादला करा लूंगा।
- बिजली के अव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने महाप्रबंधक कार्यालय गेट पर की तालाबंदी, किया प्रदर्शन
- महाप्रबंधक ने कहा, कम से कम समय में बिजली व्यवस्था सुधारूंगा, नहीं तो अपना स्थानांतरण करा लूंगा
copy from patrika
0 Comments