*_Morena News: पूर्व छात्र ने काेचिंग संचालक को मारी गोली, ग्वालियर रेफर_*
मुरैना। पूर्व छात्र ने कोचिंग संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली कोचिंग संचालक के पेट में जा धंसी, जिन्हें नाजुक हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।
25 साल के गिरवर सिंह पुत्र मोहरवन सिंह कुशवाह मुरैना गांव के पास गुड इंग्लिश एजूकेशन नाम से कोचिंग सेंटर चलाते हैं। गुरुवार की दोपहर साढ़े 11 बजे के करीब उन्हें विकास राठौर नाम के युवक ने कोचिंग सेंटर के बाहर बुलाया। जैसे ही गिरवर सिंह कोचिंग से बाहर आया, तो विकास राठौर ने कट्टा निकालकर फायर कर दिया। गोली गिरवर सिंह के पेट में लगी है। जिला अस्पताल में घायल हालत में लाए गए कोचिंग सेंटर संचालक ने बताया कि तीन साल पहले तक विकास राठौर उन्हीं की कोचिंग पर पढ़ा है, उससे कभी कोई विवाद नहीं हुआ, फिर भी उसने जानलेवा हमला क्यों किया, इसका पता नही। वही पुलिस को किसी पुराने विवाद में यह घटना घटने का अनुमान है। घायल ने बताया कि विकास राठौर के साथ एक अन्य युवक विनय राठौर भी था। गोली मारने के बाद यह दोनाें बाइक से भाग गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
0 Comments