बंदूक का भय दिखाकर किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कृत्य

बंदूक का भाय दिखाकर किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कृत्य,



मुरैना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से पांच दिन पूर्व बंदूक की नोंक पर नामजद आरोपी एक किशोरी का अपहरण कर ले गए। कोतवाली थाने में अपहरण का मामला दर्ज होने पर आधी रास्ते तक आरोपी और उसके बाद उसके रिश्तेदार जो क्राइम ब्रांच में आरक्षक हैं, वह कोतवाली थाने की जगह महिला थाने छोड़ गए। जाते समय धमकी दे गए कि अगर पुलिस में नाम खोले तो जान से मार देंगे। किशोरी ने 164 के बयान दिए हैं, उसके आधार पर अपहरण के मामले में बलात्कार की धाराओं का इजाफा किया गया है।

किशोरी ने बताया कि 16 जून की रात को मैं घर में अकेली थी, तभी आरोपी भोला गुर्जर, भूरा गुर्जर आए और बंदूक अड़ाकर मुझे जबरन ले गए। मेरे साथ बलात्कार किया। आरोपी भोला व भूरा गुर्जर मुझे कोतवाली छोडऩे आ रहे थे लेकिन जब उनको यह पता चला कि कोतवाली में मामला दर्ज हो गया तो आधी रास्ते से आरक्षक कुलदीप गुर्जर व उसका मामा मुझे कोतवाली न ले जाते हुए महिला थाने छोड़ गए और धमकी देकर गए कि रिपोर्ट में नाम खोले तो जान से खत्म कर देंगे

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP