ग्वालियर - युवक की इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

एंकर- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक और जहां आज हजार बिस्तर के नए अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल का नामकरण करेंगे तो वहीं दूसरी ओर इस अस्पताल में अव्यवस्था रुकने का नाम नहीं ले रही है बीते रोज दांतों की दाढ़ में दर्द होने की शिकायत लेकर पहुंचे एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक के परिजनों का कहना है कि डॉक्टर द्वारा गलत इलाज किए जाने के कारण उसकी मौत हुई है जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और समाज बंधुओं ने कंपू थाना पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज करने की मांग की है इसके साथ ही प्रदेश सरकार और भाजपा सरकार के मंत्रियों से मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की गई है.
दरअसल गहोई वैश्य समाज के मीडिया प्रभारी स्वराज् सेठ गत रोज हजार बिस्तर के नए अस्पताल में दांतों की दाढ़ के दर्द पर इलाज के लिए यहां पहुंचे थे इलाज के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतक के परिजन कंपू थाने पहुंचे और डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही की शिकायत करते हुए मामला दर्ज करने की मांग की साथ ही मृतक स्वराज् सेठ के आश्रितों को ₹400000 की आर्थिक सहायता देने की भी मांग की गई.।

वी ओ - आपको बता दें कि हजार बिस्तर के नए अस्पताल का आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निरीक्षण किया जाएगा इस दौरान केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्री भी यहां मौजूद रहेंगे बावजूद इसके हजार बिस्तर के नए अस्पताल में तमाम अव्यवस्था देखने को मिल रही है एक रोज पूर्व भी एक नवजात शिशु को बिना स्ट्रेचर के हजार बिस्तर के अस्पताल से कमलाराजा अस्पताल शिफ्ट करने का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद देर रात गहोई वैश्य समाज के युवक की मौत पर आज हंगामा हुआ है.

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP