मध्यप्रदेश के छोटे जिले मुरैना से एक किसान का बेटा एशियन पेसिफिक पावर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में विदेशी खिलाड़ियों को चुनौती देते हुए गोल्ड मेडल जीता है। ये प्रतियोगिता हांगकांग में चल रही थी, जिसमे मुरैना का यह लाल जूनियर वेट कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा था। कुलदीप ने ना केवल अपने जिले का, प्रदेश का पूरे देश का नाम रोशन किया है। इससे कुछ माह पहले भी कुलदीप ने विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के पॉवर लिफ्टर कुलदीप दंडोतिया को हांगकांग में 24 जून से होने वाली एशियन पैसिफिक पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चेंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दी थी। सीएम ने ट्वीट कर कहा था कि “आप अपने उच्च खेल कौशल के प्रदर्शन कर पदक प्राप्त से भारत और मध्यप्रदेश का नाम दुनिया में रोशन करें।”
कई मेडल किए अपने नाम:
मुरैना जिले के देवरी गांव के रहने वाले पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया ने अभी हाल ही में 17 से 27 मई तक साउथ अफ्रीका के सन सिटी शहर में विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था।इसके अलावा पिछले 3 साल में केरल में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता था। पिछले साल महाराष्ट्र में हुई नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता।
बड़े हादसे का शिकार हो गए थे कुलदीप
यह खिलाड़ी एक समय अपने बुरे दौर से भी गुजरा है। कुलदीप दंडोतिया एक हादसे का शिकार हो गए थे। कुलदीप जब अपने घर जा रहे थे उसी दौरान रेत माफियाओं ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उनका पैर पूरी तरह जख्मी हो गया था। कुलदीप के हादसे के बाद साथी खिलाड़ी और परिवार जनों ने यह मान लिया कि अब कुलदीप अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएगा लेकिन कुलदीप ने हार नहीं मानी।
0 Comments