खबर का असर: रिश्वतखोरी के आरोप में TI और ASI सस्पेंड, ऑनर किलिंग मामले में मृतक के भाई ने लगाए थे 50 हजार लेने के आरोप

मध्य प्रदेश के मुरैना में morena update की  खबर का बड़ा असर हुआ है। रिश्वतखोरी के मामले में अंबाह थाना प्रभारी विनय यादव और एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला ऑनर किलिंग का है। मृतक के भाई ने वीडियो जारी कर पुलिस पर रिश्वत लेते के आरोप लगाए थे। इसके बाद एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने यह कार्रवाई की है।


MP में ऑनर किलिंग: पिता ने की बेटी और उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या, चंबल नदी में फेंकी लाश


मृतक के भाई ने लगाए थे आरोप

दरअसल, प्रेमी मृतक घनश्याम तोमर ने बताया कि मई में राधेश्याम और उसकी प्रेमिका शिवानी घर से भागे थे। इस दौरान उनको ढूंढते हुए पुलिस हमारे घर पहुंची थी। प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने दबाव बनाकर हमसे 50 हजार रुपए की मांग की। रिश्वत नहीं देने पर झूठे मामले में फंसाने और घर की महिलाओं को उठा ले जाने की धमकी दी। जिससे हमने डरकर उनको 49100 रुपए कैश और 900 रुपए उनके पेटीएम अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर किए। मृतक के भाई ने पेटीएम ट्रांसफर का स्क्रीन शॉट भी दिखाया था।

मुरैना ऑनर किलिंग मामला: प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो आया सामने, कहा- हम एक दूसरे को प्यार करते है इसलिए भाग आए, चंबल नदी से अब तक नहीं मिले शव

ये है पूरा मामला

मामला अंबाह थाना इलाके के रतनबसई गांव का है। यहां रहने वाले राजपाल सिंह तोमर की बेटी शिवानी तोमर का पड़ोस के गांव बालूपुरा में रहने वाले राधेश्याम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के ही परिवार वाले उनकी शादी के खिलाफ थे। इसलिए उन्होंने घर से भागने का प्लान बनाया। दोनों 3 जून से लापता हो गए थे। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस 15 दिन से दोनों की तलाश कर रही थी। युवक के परिवार वालों के आशंका जताने के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से पूछताछ की। जिसके बाद युवती के पिता और अन्य परिजनों ने गोली मारकर हत्या करना स्वीकार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP