मुरैना --मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सूदखोरों से परेशान एक किसान ने अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही ये खबर फैली इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला जोरा थाना क्षेत्र के परसोटा गांव का है। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। दरअसल जब किसान बेटी के साथ काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन रात तक उसका कहीं कोई पता नहीं चला। लेकिन जब सुबह तलाश की गई तो पास के ही कुएं में बच्ची का शव पानी में तैरते हुए नजर आया।
लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची और किसान के शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। वहीं मामले की जांच कर रही है।
वहीं मृतक किसान के परिजनों ने बताया कि मातादीन धाकड़ कर्ज के बोझ से दबा हुआ था और सूदखोर उसे पैसों के लिए परेशान कर रहे थे। लेकिन अभी स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वो पैसा वापस लौटने में सक्षम नहीं था। इसी दबाव में आकर उसने डेढ़ सा की मासूम के साथ कुएं में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।
0 Comments