कोचिंग से लौट रही छात्रा को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, जया आरोग्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत


ग्वालियर में 11वीं कक्षा की छात्रा की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी सहेली के साथ कोचिंग से लौट रही थी, इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी, इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया।

Gwalior News: Bike riding miscreants shot a girl student returning from coaching, died during treatment
छात्रा की गोली मारकर हत्या 


ग्वालियर में स्कूटी से अपनी सहेली के साथ कोचिंग से लौट रही 11वीं क्लास की छात्रा को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 



जानकारी के अनुसार सनसनी हत्याकांड की वारदात सोमवार शाम को 9:30 बजे के आसपास की है, जब छात्रा अक्षया कोचिंग से स्कूटी से अपनी सहेली के साथ लौट रही थी, तभी थाना माधवगंज क्षेत्र के बेटी बचाओ चौराहे के पास तिलक नगर में स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों में से एक बदमाश ने छात्रा पर गोली चला दी और मौके से भाग निकले। गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर थाना माधवगंज पुलिस पहुंची और घायल छात्रा को जया आरोग्य हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने छात्रा को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।


प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि हमलावरों में छात्रा का एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुमित राजावत का नाम आ सामने आया है। बताया जा रहा है कि कभी छात्रा की सुमित से दोस्ती थी। हमलावरों की तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी कर शहर के चौराहों पर चेकिंग बढ़ा दी है। पुलिस का दावा है हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP