कटनी में ट्रेन में सफर कर रहे बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल छीनकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक महेश कोल बिलासपुर से घर लौट रहा था, इसी दौरान बदमाशों ने उसका मोबाइल छीना, जब वह उनके पास गया तो बदमाशों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सतना जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत नादन टोला निवासी महेश कोल है, जो कटनी-मैहर रेलखंड के पास गंभीर हालत में मिला। युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान पाए गए। सीसीटीवी वीडियो देखकर कुछ संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा है, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मामला जीआरपी को सौंप दिया गया है। वहीं, मृतक के भाई अजय कोल ने बताया कि महेश बिलासपुर से घर लौट रहा था, पुलिस ने भाई के साथ हुई घटना की सूचना दी थी। उसके शरीर में चोट के निशान हैं, पोस्टमार्टम के बाद हमें शव सुपुर्द किया है।
0 Comments