मुरैना सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध गांजे से भरी हुई कार को किया जप्त,कार में कुल 157 किलो गांजा किया गया बरामद व दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

मुरैना सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध गांजे से भरी हुई कार को किया जप्त,कार में कुल 157 किलो गांजा किया गया बरामद व दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, मुखबिर की  सूचना पर दो व्यक्ति एक सफेद रंग की टोयोटा इटियोस कार रजि. न. DL10CE1973 में अवैध मादक पदार्थ एंव गांजा लेकर ग्वालियर तरफ से शिकारपुर चौकी नाला न 2 पुराना शुक्ला होटल चौराहा होकर अम्बाह वाईपास से धौलपुर तरफ जा रहा है मुखविर की सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर आदर्श स्कूल के आगे विजली घर के पास नाला न. 2 गणेशपुरा रोड मुरैना पर नाका वन्दी की गई तो शिकारपुर फाटक की तरफ से एक सफेद रंग की टोयोटा इटियोस कार  आती दिखी जिसको फोर्स की मदद से बैरीकैट लगाकर रोका गया और उक्त वाहन को चैक किया गया चैक करने पर उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा होना पाया जिसमें बैठे व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर अपना नाम भानुप्रताप उर्फ भोला ठाकुर (पुण्डीर ) पुत्र अतर सिंह ठाकुर उम्र 27 साल नि. ग्राम डण्डेश्वरी सिकन्दरा राऊ थाना जिला हाथरस (उ.प्र) तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अर्जुन चौहान पुत्र ओमवीर सिंह चौहान उम्र 25 साल नि. दत्तपुर इण्डेश्वरी थाना सिकन्दराराऊ जिला हाथरस (उ.प्र.) का होना बताया आरोपीगण के कब्जे से टोयोटा इटियोस कार में अवैध मादक पदार्थ 30 पैकिट कुल वजन 157.360 किलो ग्राम को मौके पर जप्त किया गया। एव आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया एव एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। जिस पर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 856 / 23 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीगण से अवैध गाँजा के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है। कुल जप्त माल की कीमत 23 लाख रुपए बतायी जा रही है

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP