ग्वालियर-
वसुधैव कुटुम्बकम्,यह संस्कृत श्लोक हमें बताता है कि सारा विश्व एक परिवार है।इसी को ध्यान में रखते हुए दिनांक 28 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा सभी के लिये एकता का संदेश वसुधैव कुटुंम्बकम के साथ रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया।इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने रक्षाबंधन के उत्सव को एक नए प्रकार से बनाने की मुहिम छेड़ी।जिसके अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने कंपू थाने में जाकर ऑन ड्यूटी स्टाफ जो इस रक्षाबंधन के अवसर पर अपने घर नहीं जा पाते हैं और सदैव हमारी सुरक्षा में तत्पर रहते हैं उनको राखी बांधकर रक्षाबंधन का उत्सव मनाया।छात्राओं ने महाविद्यालय,अस्पताल के सुरक्षा गार्ड इन सभी को राखी बांधी और उन्हें सदैव हमारी सुरक्षा करने के लिए धन्यवाद किया।छात्राओं ने कंपू स्थित कमला राजा चिकित्सालय में जाकर सदैव हमारी सुरक्षा करने वाले डॉक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ को राखी बांधकर उनके साथ भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।इसके बाद हमें भोजन,औषधी,ऑक्सीजन आदि रूप में मदद करने वाले पेड़ पौधो को राखी बांधकर पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया।इस कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं ने स्वयं द्वारा बनाई गयी राखीयोका प्रयोग किया।यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम आर कौशल के संरक्षण में और राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.वीणा शुक्ला,डॉ.कृष्ण सिंह और डॉ.संगीता सोमवंशी के मार्गदर्शन में किया गया।इस कार्यक्रम में स्वयंसेविका ने अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 Comments