मुरैना जिले की 325301 बहिनों को 318062000 की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने रीवा से डाली
लाडली बहना योजना प्रदेश की बहिनों के लिए आर्थिक संबल लेकर आई है। अब महिलाओं को अपने निजी खर्चों के लिए पति सहित ससुरालीजनों का मुंह नहीं ताकना पड़ेगा। अभी एक हजार रूपये डाले जा रहे हैं बहुत जल्द ही बहिनों की यह राशि बढ़कर मिलेगी। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती आकाश गुर्जर ने जीवाजी गंज टाउन हाल मुरैना में लाडली बहना योजना अन्तर्गत तृतीय किश्त वितरण करते समय संबोधित करते हुये कही। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि मुरैना जिले की 3 लाख 25 हजार 301 महिलाओं को 31 करोड़ 80 लाख 62 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले से खाते में डाली है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हमीर सिंह पटेल, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती दंडोतिया, समाजसेवी श्री सोनू परमार, श्री सोनू शर्मा, श्री धीरज शर्मा, महिला बाल विकास के संयुक्त संचालक डीके सिद्धार्थ, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री मनीष सिंह सहित बड़ी संख्या में लाडली बहिनें मौजूद थी।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर ने कहा कि मुरैना जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहिना योजना 2.0 के अंतर्गत 11 हजार 218 आवेदन प्राप्त हुये हैं। इनमें पेंशनधारी पात्र महिलायें 12 हैं। इसके अलावा 21 से 22 वर्ष तक की 10 हजार 287 महिलाओं के आवेदन, 23 से 60 वर्ष की महिलाओं के प्राप्त आवेदन जो पूर्व में चार पहिया वाहन के कारण अपात्र पाई गईं थीं उनके 1 हजार 487 आवेदन, 23 से 60 वर्ष की महिलाओं के प्राप्त नवीन आवेदन 931, कुल बैंक आधार लिंकिंग 9 हजार 610 और 9 हजार 467 कुल आवेदन डीबीटी प्रक्रिया में हुये हैं।
श्रीमती गुर्जर ने कहा कि जिस समाज में बहिन-बेटियों की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है, वह समाज तेजी से तरक्की करता है। अब महिलाओं, खासकर गरीब बहिन-बेटियों को अपने खर्चों के लिए पति सहित परिजनों का मुंह नहीं ताकना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सरकार यह राशि बढाकर आगे देने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली बहिनों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये एवं मुख्यमंत्री का संबोधन लाइव एलईडी के माध्यम से सुनवाया गया।
0 Comments